इस हफ्ते आ रहे 4 IPO, ग्रे मार्केट में है बवाल तेजी!

पिछले वर्ष के मुकाबले इस वर्ष भी नए-नए आईपीओ आ रहे हैं जो मार्केट में धूम भी मचा रहे हैं। लगभग 8 आईपीओ ने इस वर्ष दोबारा से फिर से दस्तक दिए है शेयर बाजार में जिनको लेकर निवेशकों के बीच में माहौल बना हुआ है। आईए जानते हैं वह कौन से ऐसे आईपीओ हैं जो 11 मार्च से 15 मार्च के बीच में अपनी अपनी लिस्टिंग करेंगे।

निवेशकों को हमेशा याद रखना चाहिए जरूरी नहीं कि आईपीओ ग्रे मार्केट में तेजी दिखाई दे रहा हो और लिस्टिंग अच्छी हो हमेशा जब भी आप आईपीओ में अप्लाई करें तो अच्छे से एनालिसिस करने के बाद ही आईपीओ में अप्लाई करें हालांकि ऐसा बहुत कम देखा गया है कि ग्रे मार्केट में रेट हाई हो और को रेट में लिस्टिंग हो बाकी कौन-कौन से आईपीओ है उसके विषय में हम जानते हैं। जिनकी लिस्टिंग हाल में ही होने वाली है या फिर आईपीओ खुलने वाले हैं।

4 IPOs coming this week there is a lot of boom in the gray market
इस हफ्ते आ रहे 4 IPO, ग्रे मार्केट में है बवाल तेजी!

Koura Fine Dimond Jewellery IPO

जैसे कि नाम से पता चल रहा है यह कंपनी डायमंड ज्वेलरी बनाने का कार्य करती है और लगभग 5.50 करोड रुपए आईपीओ के द्वारा जुटाना चाहती है। इस कंपनी का आईपीओ 6 मार्च को खुला था और 11 मार्च यानी कि कल बंद हो जाएगा। अपने यीशु प्राइस से लगभग 116.43 गुना सब्सक्रिप्शन प्राप्त करने वाला यह आईपीओ ₹55 प्रति शेर के भाव से आया हुआ है। लेकिन ग्रे मार्केट में इसका भाव 65 रुपए के आसपास ट्रेड कर रहा है।

Pratham EPC Projects IPO

प्रथम ईपीसी प्रोजेक्ट्स का आईपीओ 11 मार्च 2024 को खुलेगा जो 13 मार्च को बंद हो जाएगा। इस आईपीओ में अप्लाई करने के लिए आपको तीन दिनों का समय मिलेगा बाकी आईपीओ के जरिए कंपनी 36 करोड रुपए जताने के लिए तत्पर है। 71 से 75 रुपए प्राइस बैंड प्रति शेयर से आप बोली लगा सकते हैं लगभग आपको 1600 शेरों को एक साथ खरीदना होगा। इस कंपनी की लिस्टिंग 18 मार्च को होगी बाकी अभी ग्रे मार्केट में इसका भाव 75 रुपए ट्रेड कर रहा है।

Shree Karni Fabcom IPO

श्री करणी फैमकॉम आईपीओ 6 मार्च को खुल गया था और कल मार्केट की क्लोजिंग पर बंद हो जाएगा। आपको एक दिन का मौका और मिल रहा है Shree Karni Fabcom IPO में अप्लाई करने के लिए बाकी 51 गुना सब्सक्रिप्शन प्राप्त कर चुका है यह आईपीओ 42.49 करोड रुपए जुटाना चाहती है आईपीओ के माध्यम से जिसका प्राइस बैंड 220 से 227 रुपए है। ग्रे मार्केट में इस कंपनी के शेयर का भाव 325 रुपए ट्रेड कर रहा है।

(चेतावनी: यहां पर दी गई जानकारी निवेश के लिए नहीं है निवेश करने से पहले वित्तीय सलाहकार से परामर्श लें।)

Leave a Comment