Short Term Stocks: मार्केट गुरु अनिल सिंघवी (Anil Singhvi) के शो में आज शेयर बाजार के दिग्गज एनालिस्ट सुदीप जी ने एक ऐसे स्टॉक के विषय में चर्चा की जो दो या तीन दिनों के नजरिए से बहुत ही अच्छा और बेहतर रिटर्न दे सकता है। CECS Share को लेकर भविष्यवाणी की है और खरीदने की राय दी है आईए जानते हैं स्टॉक के टारगेट और स्टॉप लॉस के बारे में।
CECS Share Target Price
मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने आज के शो में सुदीप जी के साथ चर्चा में इस स्टॉक को चुना है और सुदीप जी ने इस स्टॉक को अगले दो से तीन दिनों में या शॉर्ट टर्म के नजरिए से खरीदने की सलाह दी है और इसके टारगेट प्राइस को 150 रुपए और 152 रुपए रखा है।
CECS Share Price History
आज इस स्टॉक की शुरुआत अच्छी हुई और तकरीबन 10:00 बजे तक 2.25 फ़ीसदी की तेजी दर्ज की गई। हालांकि मार्केट की ओपनिंग 138.85 रुपए पर हुई और हाई 143.65 रुपए का लगाया था। जिसको देखते हुए मार्केट एक्सपर्ट सुदीप ने इस स्टॉक को खरीदने की सलाह 142 रुपए पर दिए थे, और 139 रुपए का स्टॉपलॉस लगाने के लिए बोला था। बीते कारोबारी दिन स्टॉक के क्लोजिंग 140.15 रुपए पर हुई थी।
अब तक का रिटर्न रेशियों
पिछले 1 साल में इस स्टॉक ने जबरदस्त परफॉर्मेंस करते हुए 110 फ़ीसदी से ज्यादा का रिटर्न निवेश को दिया है वहीं यदि हम पिछले 6 महीना के रिटर्न की बात करें तो तकरीबन 55% का रिटर्न दिया है।
Market Experts’ Opinions
मार्केट गुरु अनिल सिंघवी सुदीप के द्वारा बताए गए CECS Share को शॉर्ट टर्म से खरीदने की सलाह दिया है। यदि कोई निवेशक स्टॉक को खरीदने के लिए इच्छुक है वो स्टॉक को खरीदे लेकिन प्रॉपर स्टॉप लॉस के साथ शेयर को खरीदे।
(चेतावनी: यहां पर दी गई जानकारी निवेश के लिए नहीं है, शेयर बाजार में निवेश करने से पहले अपने वित्तीय सलाहकार से परामर्श ले।)