Low CIBIL Score Loan News: भारत में ज्यादातर लो सिबिल स्कोर से परेशान लोग हैं जिसके कारण उनका लोन नहीं पास हो पाता और बहुत सारी दिक्कतें आती है। जिसके कारण लोगों का लोन अप्रूव नहीं होता उन्हें बहुत सारी हेर फेर और दौड़ भाग करनी होती है। आज हम इस लेख के माध्यम से आपको बताएंगे यदि किसी व्यक्ति का सिविल स्कोर 750 से कम है तो वह लोन कैसे ले सकता है, यदि वह Loan का Benefits उठाना चाहता है, तो इसका मतलब यह है कि यदि आपका सिविल स्कोर कम है तब भी आपको लोन मिलेगा।
वर्तमान समय में भारत देश में कई ऐसे लोन एप्लीकेशन है जो आपको काम सिबिल स्कोर में भी ग्राहकों को (low CIBIL score loan Apps in India) लोन है मुहैया करते हैं। यदि आपका सिबिल स्कोर कम है तो आपको लोन एप्लीकेशन के माध्यम से एक लाख तक का लोन आसानी से मिल जाता है। हम जानेंगे इसलिए के माध्यम से भारत में ऐसी कौन सी एप्लीकेशन है जो व्यक्ति को कम सिविल स्कोर (Low CIBIL Score Loan Benefits) में भी लोन की सर्विस प्रोवाइड करती हैं।
यदि आपको तत्काल लोन ₹100000 तक का चाहिए तो आपको इस लेख के माध्यम से हम बताएंगे कि कम ब्याज दर, पर कम प्रोसेसिंग फीस, पर आपको बेहतर से बेहतर सर्विस कौन सा एप्लीकेशन दे सकता है, और विस्तार से लोन से संबंधित अन्य जानकारी के साथ हम आपको इस आर्टिकल में अपडेट करेंगे।
Low CIBIL Score Loan
आज हम जानेंगे लो सिविल स्कोर लोन क्या है और को सिविल स्कोर में कैसे क्रेडिट मिलता है, दोस्तों लोग सिबिल स्कोर Credit Worthiness का एक अचूक पैमाना है जिसके जरिए आपका क्रेडिट रेटिंग तैयार होती है। जिससे यह पता लगता है आपने जो लोन लिया है उसकी भरपाई समय पर किया है या नहीं। पैमाने में दिए गए आंकड़े आपकी रेटिंग को दर्शाते हैं जैसे 300 से 900 के बीच में यदि आपका स्कोर रहता है तो आपके अच्छे और बुरे नतीजे दिख जाते हैं, ज्यादातर केस में 700 से लेकर 750 तक या उससे अधिक का सिबिल स्कोर एक अच्छा स्कोर माना जाता है।
यदि आपका सिबिल स्कोर कम है तो बैंक के माध्यम से आपको लोन नहीं मिलेगा उसके लिए आपको इंस्टेंट लोन के लिए कम सिविल स्कोर जैसे एनबीएफसी (NBFC) के लोन प्रदाता ( Low CIBIL Score Loan Apps) के माध्यम से आसानी से आपको लोन की सुविधा मिल जाती है। इन एप्लीकेशनों का अपना-अपना वेबसाइट एनालिसिस मॉडल होता है। ज्यादातर यह एप्लीकेशन इंस्टेबल इनकम वाले जैसे Salaried और self employed के लोगों को ही लोन की सुविधा प्रदान करते हैं।
ब्याज दरें कम, प्रोसेसिंग फीस कम! Flipkart Personal Loan लेने के फायदे
यदि किसी के सिबिल स्कोर में कुछ इस प्रकार NA अथवा NH लिखा होता है, तो उनका सिबिल स्कोर उपलब्ध नहीं होता क्रेडिट ब्यूरो के पास, इसका अर्थ क्या है कि उन्होंने कभी अभी तक लोन नहीं लिया। loan application के माध्यम से आप ₹100000 तक का इंस्टेंट लोन आसानी से प्राप्त कर सकते हैं।
Low CIBIL Score Loan Apps in India
यदि आप Loan लेने के इच्छुक हैं और आपका CIBIL Score 750 से कम है, तो आप एनबीएफसी (NBFC APPS) प्लेटफार्म के जरिए लोन इंस्टेंट प्राप्त कर सकते हैं। जिसके लिए आपको कुछ टर्म और कंडीशन को फॉलो करना होगा, जो आपके काम सिविल स्कोर में लागू होते हैं। साथी हम नीचे कुछ एप्लीकेशन के नाम दे रहे हैं जो लोग सिबिल स्कोर में भी आपको लोन दे देते हैं। यदि किसी का सिबिल स्कोर 550 से कम है या 550 है तो भी उसको लोन आसानी से मिल जाएगा।
Personal Loan क्या है? आवेदन करने की प्रक्रिया और सम्पूर्ण जानकारी!
Finnable Personal Loan App
यदि किसी व्यक्ति का सिबिल स्कोर 550 से कम है तो इस प्लेटफार्म के जरिए हुआ इंस्टेंट लोन प्राप्त कर सकता है। यह एक ऐसा प्लेटफॉर्म है जो ग्राहकों को बगैर सिबिल स्कोर के भी लोन की सर्विस दे देता है हालांकि ज्यादातर केस में या देखा गया है जिनके सिविल स्कोर कम होते हैं उनको ब्याज थोड़ा अधिक देना पड़ता है। हालांकि यह लोन किसी प्राइवेट सेक्टर में या सरकारी नौकरी करने वाले व्यक्ति जिनकी इनकम राज 25000 से कम या ज्यादा है उनको आसानी से लोन देता है और लोन की जो ब्याज दरें हैं वह 7. 90 प्रतिशत से 49% तक है।
Personal Loan: लेने से पहले सोचें ज़रूर, वरना पछताना पड़ेगा
Flipkart Personal Loan
यदि आपका सिबिल स्कोर 750 से कम है और आपको इंस्टेंट लोन की जरूरत है तो आप फ्लिपकार्ट के जरिए लोन ले सकते हैं लेकिन आपको फ्लिपकार्ट का सदस्य होना जरूरी है, आपके यहां पर कुछ टर्न और कंडीशन को फॉलो कर रहा होगा और आपके अकाउंट में 5 लाख तक का लोन आसानी से मिल जाएगा चंद्र मिनट में यदि आप फ्लिपकार्ट पर्सनल लोन से संबंधित विस्तार में जानकारी लेना चाहते हैं तो नीचे दिए गए लेख को पढ़ सकते हैं।
यहां पढ़े – कम ब्याज दर और प्रोसेसिंग फीस के साथ Flipkart Personal Loan सुविधा
Money View
यदि आपका सिबिल स्कोर 750 से कम है या 650 के ऊपर है तो आप इस एप्लीकेशन के माध्यम से आसानी से लोन ले सकते हो। Money View एनबीएफसी के जरिए वेरीफाइड है और इसके माध्यम से वह समस्त व्यापारियों या नौकरी पैसा ग्राहक वह दोनों श्रेणी के अन्य ग्राहकों को₹100000 तक का इंस्टेंट लोन देने की हिदायत देता है। यदि कोई रोजगार करता है और उसकी इनकम महीने की 13500 या फिर ₹15000 तक है तो वह आसानी से इस लोन का लाभ उठा सकता है। Money View Personal Loan लेने के उपरांत आपको लगभग मासिक ब्याज दरों में 1.33 फ़ीसदी के आसपास देना पड़ता है।
Great news