Suzlon और IREDA शेयर इन दिनों सुर्खियों में बना हुआ है लेकिन 7 मार्च को टोरेंट ग्रुप (Torrent Group) की दिग्गज कंपनी टोरेंट पावर (Torrent Power) को 306 मेगावाट की छमता का एक बड़ा सोलर प्रोजेक्ट का ऑर्डर मिला है। और यह आर्डर महाराष्ट्र के विद्युत वितरण कंपनी के जरिए मिला है, बाकी पीएम कुसुम स्कीम के तहत इस आर्डर की कीमत 1540 करोड रुपए की है। टोरेंट पावर पिछले 1 वर्ष में 120 फ़ीसदी से ज्यादा का रिटर्न निवेशकों को दिया है।
महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के जरिए कंपनी को आर्डर का आवंटन पत्र सोपा गया है। इसके बाद से टोरेंट पावर अपने प्रोजेक्ट के लिए सक्रिय हो गई है और नासिक के 48 स्थान पर 306 मेगावाट से जुड़े प्रोजेक्ट पर कार्य करेगी। जैसे कि हमने उपरोक्त जानकारी में आपको बताया कि यह स्टॉक सुजलॉन और इरेड़ा जैसे स्टॉक से ज्यादा बेहतर है और भविष्य में एक अच्छे इन्वेस्टर के लिए या स्टॉक बेस्ट माना जा सकता है बाकी आगे की जानकारी नीचे दी गई है यदि आप पहली बार यहां पर आए हैं तो व्हाट्सएप ग्रुप को जरूर ज्वॉइन करें ऐसे ही जानकारी सबसे पहले आपको मिलेगी।
Torrent Power Project Cost
प्रधानमंत्री कुसुम योजना (PM kusum Yojana) के अंतर्गत इस योजना का सोलर प्रोजेक्ट लागू किया जाएगा इसके क्रियान्वयन के लिए और मुख्यमंत्री सौर कृषी वाहिनी योजना 2.0 के अंतर्गत एमएसईबी सोलर एग्रो पावर लिमिटेड के इस प्रोजेक्ट की कल्पना की जा सकती है।
Read More – 3 महीने में दोगुना किया पैसा, अब देगा 1 शेयर पर 2 Bonus Share
Torrent Power Project Deatails
जैसा कि हमने अभी बताया इस योजना के अंतर्गत तकरीबन 1540 करोड रुपए का लागत आएगी, बाकी लगभग 18 महीने के भीतर इस योजना को पूरा करने का प्रयास किया जाएगा। यदि हम कंपनी के इस प्रोजेक्ट की यदि बात करें तो 25 वर्षों तक 3.10 रुपए प्रति किलोवाट होगा। अगले 18 से 24 महीना में तीन गीगावॉट नवीकरणीय क्षमता बढ़ा दी जाएगी।
Torrent Power Share Price History
दोस्तों निवेशकों के पोर्टफोलियो में चार चांद लगाने वाला यह स्टॉक अब और भी ज्यादा तेजी से इस अवसर का लाभ उठेगा और हो सकता है कि एक बार फिर से निवेशकों को दोगुना रिटर्न देने के लिए रॉकेट की स्पीड भरेगा। पिछले 1 वर्ष में 120 फ़ीसदी का रिटर्न देने वाला 6 महीने में भी निवेशकों को खाली हाथ नहीं जाने दिया और तकरीबन 60% का रिटर्न दिया है।
यदि हम इस स्टॉक के 52 वीक हाई की बात करें, तो यह स्टॉक 1235.10 रुपए का 52 वीक हाई को छुआ है, और लो अगर गया है तो 485 का ही गया हुआ है। कंपनी का मार्केट कैप 54965.74 करोड रुपए का 7 मार्च 2024 तक था बाकी 7 मार्च को इस स्टॉक में 1.52 फ़ीसदी की गिरावट भी देखी गई और 1143.65 रुपए के स्तर पर मार्केट की क्लोजिंग हुई।
Suzlon Share Analysis
Suzlon Energy Share पिछले कुछ दिनों से कुछ खास परफॉर्म नहीं कर रहा है और निवेश को के मनोबल को तोड़ता हुआ डाउन साइड के लिए मूव किया लेकिन बीते कारोबारी दिन बहुत से आर्डर पेंडिंग चले गए क्योंकि नए निवेश को की रुचि सुजलॉन शेयर को लेकर बुलिश नजर आई और मार्केट का भाव ₹37.35 पर बंद हुआ।
IREDA Share Analysis
हाल ही में आईपीओ के माध्यम से निवेशकों के झोली में जबरदस्त रिटर्न देने के बाद स्टॉक एक बार फिर से नए इन्वेस्टर को बुलाने के लिए ऑल टाइम हाई 215 से लौट कर 5% तेजी के साथ 138.65 रुपए पर बंद हुआ।
(चेतावनी: हम निवेश करने की सलाह नहीं देते यदि आप शेयर बाजार में निवेश करते हैं तो किसी एक्सपर्ट से सलाह लें।)