निवेशकों को मिला महाशिवरात्रि का प्रसाद, शेयर देगा 85% डिविडेंड, जानिए डेट

आज (8 मार्च) देवाधिदेव महादेव का दिन महाशिवरात्रि का पर्व मनाया जा रहा है, इसी बीच निवेश को को Maharatna PSU Stocks ऑयल इंडिया लिमिटेड ने बड़ा ऐलान करके सभी को चौंका दिया। कंपनी अपने शेयर धारकों को एक बार फिर से डिविडेंड देने का ऐलान कर दिया। जिसके कारण निवेशको को आज के दिन महाशिवरात्रि पर्व के साथ महा बोनस के रूप में डिविडेंड का भी तोहफा मिला आईए जानते हैं इस खबर को विस्तार से।

डिविडेंड देने का ऐलान

दोस्तों ऑयल इंडिया के बोर्ड्स ऑफ डायरेक्टर ने आज के दिन निवेशकों को और शेयर बाजार को जानकारी देते हुए दूसरे डिविडेंड की मंजूरी दे दिया। यह स्टॉक निवेशकों को 85 फ़ीसदी यानी कि 8.50 रुपए प्रति शेयर के रूप में डिविडेंड देगी। डिविडेंड देने की जो तारीख डिसाइड की गई है वह 18 मार्च 2024 है साथ में 7 अप्रैल 2024 तक निवेशकों के बैंक अकाउंट में डिविडेंड पहुंच जाएगा।

Oil India Ltd Investors get shares will give 85 percent dividend know the date
Oil India Ltd: निवेशकों को मिला महाशिवरात्रि का प्रसाद, शेयर देगा 85% डिविडेंड, जानिए डेट

Oil India Share Price

दोस्तों यह स्टॉक पिछले 12 महीना में अपने निवेशकों को 140 फ़ीसदी से ज्यादा का रिटर्न दिया है और यह बहुत ही बड़ी बात है क्योंकि पिछले कुछ दिनों से शेयर बाजार में हो रही गिरावट में भी निवेशकों को संभालने का मौका नहीं मिला। जिसके कारण से निवेशक घबराए हुए हैं लिए हम डिटेल्स में जानते हैं निम्नलिखित बिंदुओं के माध्यम से।

  • ऑयल इंडिया लिमिटेड ने 6 महीने में तकरीबन 120 फ़ीसदी का रिटर्न दिया है।
  • 3 महीने में 100 फ़ीसदी का रिटर्न दिया।
  • 1 महीने में यदि देखा जाए तो 30 फ़ीसदी का रिटर्न दिया है।
  • इस स्टॉक का 52 वीक हाई 647.40 का अभी तक बना हुआ है।
  • यदि 52 वीक लो की बात करें तो 240.65 रुपए है।
  • कंपनी के मार्केट कैप की बात करें तो 68,339.22 करोड रुपए का मार्केट कैप है।
  • शिवरात्रि के 1 दिन पहले हुई गिरावट के बाद इस स्टॉक का भाव 630.20 रुपए पर बंद हुआ।

Read More – Suzlon और Ireda का बाप है यह शेयर, मिला 1540 करोड़ का ऑर्डर!

(चेतावनी: यदि कोई निवेशक निवेश करना चाहता है तो मार्केट एक्सपर्ट से सलाह लेकर निवेश करें. हम किसी को सलाह नहीं देते निवेश करने की यहां पर दी गई जानकारी केवल जानकारी मात्र है।)

Leave a Comment