इन दिनों कुछ छोटी कंपनियां कमाल कर रही है, और निवेशको को लखपति से करोड़पति बन रही है। जिनमें से एक है केसर इंडिया (Kesar India). जी हां दोस्तों, पिछले वर्ष या स्टॉक 112 रुपए पर ट्रेड कर रहा था, और 6 महीने पहले 255 रुपए पर लेकिन 15 मार्च को मार्केट क्लोजिंग के साथ इस स्टॉक का भाव 5% के अपर सर्किट के साथ ₹3342.75 पर बंद हुआ। यदि स्टॉक का 52 वीक हाई की बात करें तो 4319.85 रुपए का है। अब देने जा रही है कंपनी बोनस शेयर आईए जानते हैं इस स्टॉक के विषय में विस्तार से सभी जानकारी को विस्तृत रूप से यदि आप हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से नहीं जुड़े हैं तो नीचे दिए गए लिंक से जोड़ लीजिए शेयर मार्केट से संबंधित सबसे पहले जानकारी आपके पास पहुंचेगी।
Kesar India Share Price History
केसर इंडिया (Kesar India Share) के शेयरों ने निवेशकों को रोडपति से करोड़पति बनने का कार्य किया है। जिसका अंदाजा आप इसी बात से लगा सकते हैं, एक वर्ष पूर्व स्टॉक का भाव 112 रुपए था और 52 वीक का हाई 4319 रुपए का था। बाकी 6 महीने में तकरीबन 1 लाख को 13 लाख बना दिए। वही 1 महीने में 33 फीसदी का रिटर्न दिया, सितंबर 2023 में Kesar India Share Price 255.60 रुपए थी।
Kesar India Bonus Share
कंपनी निवेशकों को रिटर्न के साथ-साथ बोनस शेयर भी देने का ऐलान किया है, जिसके न्यूज़ आने के बाद Kesar India Share मैं बीते कारोबारी दिन उछाल दर्ज किया गया। केसर इंडिया लिमिटेड अपने निवेशकों को 1 शेयर पर 6 बोनस शेयर दे रही है। इसके पहले कंपनी ने कभी बोनस नहीं दिया है या पहली दफा होगा जब एक अच्छे लेवल पर आने के बाद यह स्मॉल कैप कंपनी निवेशकों को रिटर्न के साथ बोनस भी दे रही है।
Read More – कंपनी को मिला 93 करोड़ का आर्डर, लगा 5% का उपर सर्किट, Shakti Pumps Share
(चेतावनी: यहां पर दी गई जानकारी निवेश के लिए नहीं है. शेयर मार्केट जोखिम के अधीन है, निवेश करने से पहले वित्तीय सलाहकार से परामर्श ले।)