गौतम अडानी की नई छलांग, 1.2 लाख करोड का इन्वेस्टमेंट प्लान: Adani Group

Adani Group Investment Plan: भारत के दिग्गज कारोबारी गौतम अडानी (Gautam Adani) ने अडानी ग्रुप की नींव रखने के बाद से ही नए-नए बिजनेस और नई प्लानिंग के साथ नए तौर तरीके से इन्वेस्टमेंट की प्लानिंग करते आए हुए हैं। इसलिए के माध्यम से हम बताएंगे अगले फाइनेंशियल ईयर 2024-25 में तकरीबन 1.2 लाख करोड रुपए का इन्वेस्टमेंट करने का प्लान बना रहे हैं.

जैसा कि आपको पता ही है गौतम अडानी जी कुछ भी करते हैं लेकिन कहीं ना कहीं से खबर आ ही जाती है। हाल में, सूत्रों के माध्यम से पता चला है कि गौतम अडानी हवाई अड्डा, हरित ऊर्जा और कमोडिटी जैसे पोर्टफोलियो में तकरीबन 14 अरब डॉलर का निवेश कर सकते हैं। यदि आप पहली बार आए हैं तो व्हाट्सएप ग्रुप जरूर ज्वॉइन कीजिए वहां पर आपको शेयर बाजार से संबंधित न्यूज़ सबसे पहले मिलेगी।

Read More – ₹20 का शेयर 150% का रिटर्न, आई बड़ी खबर दौड़ा Salasar Techno Share

Construction of world class airport

गौतम अडानी जी ने प्लान किया है आने वाले वित्त वर्ष में वर्ल्ड क्लास और प्रमुख इंफ्रास्ट्रक्चर से तैयार किए नए हवाई अड्डे बनाए जाएंगे। जो की देश के लिए और बिजनेस के लिए दोनों फायदेमंद साबित होंगे। लगभग 70 फ़ीसदी से अधिक ग्रीन पोर्टफोलियो और रिन्यूएबल एनर्जी जैसे कार्य में इस्तेमाल किया जाएगा। बच्चा बाकी का पैसा हवाई अड्डा के निर्माण में उसे किया जाएगा।

Gautam Adani new leap investment plan of Rs 120000 lakh crore Adani Group
गौतम अडानी की नई छलांग, 1.2 लाख करोड का इन्वेस्टमेंट प्लान: Adani Group

Special focus on solar manufacturing capacity

Adani Group नए युग के लिए और हरित क्रांति को बढ़ावा देने के लिए तकरीबन अगले 10 साल में 100 अरब डॉलर का निवेश करेगी। जो की सोलर एनर्जी के मैन्युफैक्चरिंग को बढ़ाने का कार्य करेगी। 2027 तक सेलर मैन्युफैक्चरिंग कैपेसिटी तकरीबन 10 गीगावॉट करने की योजना बनाई गई है।

सीमेंट बनाने का कार्य

अभी हाल में अपने अदानी ग्रुप की डील अंबुजा और एसीसी के साथ होती हुई दिखाई थी। जिसके कारण से दोनों स्टॉक में तेजी देखी गई लेकिन देश की बढ़ती इंफ्रास्ट्रक्चर और आधुनिकरण के लिए सीमेंट का उसे सबसे अधिक होने वाला है इसलिए गौतम अडानी इस सेक्टर में भी अपनी पकड़ मजबूत करने का प्रयास कर रहे हैं।

पिछले वर्ष कितना रहा प्रॉफिट

दिसंबर 2023 के तिमाही में आए आंकड़ों के मुताबिक पिछले 1 साल में तकरीबन 63.6 फ़ीसदी की बढ़ोतरी नजर आई है जिसमें तकरीबन टैक्स से पहले का प्रॉफिट 9.5 अरब डालर रहा है। जो की 2021 की तुलना में तकरीबन 2.5 गुना अधिक है।

Read More – CIBIL Score बढ़ाएं चंद मिनटों में, FD Backed Credit Card के अनोखे कमाल!

WhatsApp Group Stockskhabar.com

(चेतावनी: यहां पर दी गई जानकारी निवेश के लिए नहीं है। शेयर बाजार जोखिम के अधीन है। निवेश करने से पहले वित्तीय सलाहकार से परामर्श लें।)

Leave a Comment