Multibagger Stock: दोस्तों, इन दोनों शेयर बाजार में कुछ ऐसे स्टॉक मिले जिन्होंने पिछले दो-तीन वर्ष में निवेशकों के पैसे को हजारों गुना कर दिया। जिनमें से एक कार्बन ब्लैक निर्माता पीसीबीएल लिमिटेड (PCBL Limited) है।
जो पिछले 4 सालों के अंतराल में निवेशकों को 684 फ़ीसदी का रिटर्न दिया। वहीं यदि लंबी अवधि के लिए किसी ने इस स्टॉक में निवेश किया होता, तो यह स्टॉक ₹5 से बढ़कर 246 रुपए पर ट्रेड कर रहा है, जो तकरीबन 4255 फ़ीसदी का रिटर्न दे चुका है।
PCBL Share Price History
दोस्तों, इन दोनों इस स्टॉक को लेकर निवेशकों के बीच झड़प मची हुई है सभी खरीदने के लिए टूट पड़े हैं। क्योंकि पिछले 10 वर्षों में इस स्टॉक ने तकरीबन 6/7 बार जबरदस्त रिटर्न दिया है।
इस स्टॉक में सबसे ज्यादा रिटर्न सन 2017 में दिया था और वही 2013 में कैसे स्टॉक का भाव तकरीबन 5.65 के आसपास था। जिससे आप अंदाजा लगा सकते हैं कि यह स्टॉक मल्टीबैगर कैसे बना।
PCBL Limited Overview
आपकी जानकारी के लिए बता दें, कंपनी ब्लैक कार्बन निर्माता के रूप में जानी जाती है, तकरीबन 45 से अधिक देशों में कंपनी का कारोबार फैला हुआ है। वही कंपनी आटोमोटिव टायर और संबंधित कच्चे माल का उत्सर्जन करती है।
PCBL Share Target Price
कुछ मार्केट एक्सपर्ट और ब्रोकरेज फर्म जेएम फाइनेंशियल के द्वारा PCBL Share Target Price 335 रुपए दिया है। वही यह स्टॉक आने वाले समय में और भी ज्यादा तेजी के साथ निवेशकों के पोर्टफोलियो में चार चांद लगा सकता है।
Read More – पैनी स्टॉक Alok Industries मे मुकेश अंबानी का बड़ा दांव, ₹1 से ₹28 हुआ भाव, जाने टारगेट?
(चेतावनी: यहां पर दी गई जानकारी निवेश के लिए नहीं है। निवेश करने से पहले मार्केट एक्सपर्ट से सलाह ले।)