Vedanta Share पर रखे नजर, एक्सपर्ट ने दिया टारगेट, आई बड़ी खबर!

Vedanta Share Latest News: वेदांता ग्रुप की तरफ से न्यूज़ आई है कि तकरीबन 50000 करोड रुपए का इन्वेस्टमेंट होने वाला है। जो की एल्युमिनियम, आयरन, जिंक, स्टील और ऑयल, गैस सहित कई सेक्टर में निवेश होगा। यह तकरीबन 6 बिलियन डॉलर का निवेश वेदांता माइनिंग ग्रुप के लिए बड़ा निवेश है।

Mining group Vedanta

देश के दिग्गज कंपनियों में से एक वेदांता अपने डिविडेंड के साथ रिटर्न के लिए जानी जाती है। माइनिंग ग्रुप वेदांत के माध्यम से बड़ी खबर आई है और उन्होंने निवेश करने का फैसला लिया है। जो की स्टील, गैस, आयरन, एल्यूमिनियम और जिंक जैसे कई सेक्टर में 50000 करोड़ का निवेश होगा।

Keep an eye on Vedanta Share expert gave target big news came
Vedanta Share पर रखे नजर, एक्सपर्ट ने दिया टारगेट, आई बड़ी खबर!

Vedanta PTI Report

PTI के रिपोर्ट के माध्यम से पता चला है, कंपनी अपने एनुअल EBITA को लगभग 20750 करोड रुपए तक बढ़ाने के उद्देश्य से तकरीबन 50 से अधिक प्रोजेक्ट पर कार्य कर रही है, और एक एक्सपेंशन वाली पाइपलाइन पर भी कार्यरत है।

Vedanta Chairman Anil Agarwal

वेदांता ग्रुप के चेयरमैन अनिल अग्रवाल ने वेदांता ग्रुप को लेकर अपनी बात कही है उन्होंने बोला आने वाले 25 सालों में हम वेदांता ग्रुप को एक नई ऊंचाइयां पर ले जाने का कार्य करेंगे। साथ में वॉइस चेयरमैन नवीन अग्रवाल ने भी कंपनी के रणनीतियों को विस्तार से बताया है।

Vedanta Overview

वेदांता लिमिटेड इंडियन एंड ग्लोबल दोनों कंपनियों को अपने पोर्टफोलियो में रखने वाले निवेशकों के लिए यह बहुत बड़ी खबर है, क्योंकि वेदांता ग्रुप आने वाले समय में 50000 करोड़ का निवेश जोक उपरोक्त दिए गए सेक्टर में होगा। जिसके कारण आने वाले समय में वेदांता ग्रुप के शेयर में हलचल देखने को मिलेगी। Vedanta Share ₹340 के आंकड़े को भी टच कर सकता है ऐसा मार्केट एक्सपर्ट का मानना है।

WhatsApp Group Stockskhabar.com

Read More – Suzlon और Ireda का बाप है यह शेयर, मिला 1540 करोड़ का ऑर्डर!

(चेतावनी: यहां पर दी गई जानकारी निवेश के लिए नहीं है। निवेश करने से पहले वित्तीय सलाहकार से परामर्श लें। शेयर बाजार जोखिम के अधीन है।)

Leave a Comment