RPP Infra Project ने बाजार को जानकारी दी कि कंपनी के प्रमोटर्स ने अपने रखे हुए गिरवी शेयर को छुड़ा लिया है।
इन दोनों इंफ्रास्ट्रक्चर के शेयरों में भारी उत्साह जनक तेजी देखने को मिल रही है, आखिर होगी भी क्यों नहीं भारत सरकार इंफ्रास्ट्रक्चर को लेकर आगामी प्लान बना रही है। जिसके कारण इस स्टॉक में भी प्रमोटर्स की रुचि एक बार फिर से आ गई है, जिसके परिणाम स्वरुप तकरीबन 10 लाख इक्विटी शेयर जो की RPP Infra Project Limited के शेयर गिरवी रखे हुए थे, प्रमोटर्स ने उसको छुड़ा लिए हैं। यह आरपीपी इंफ्रा प्रोजेक्ट के शेयर इंडियन बैंक के पास पड़े हुए थे।
Performance
बीते कारोबारी दिन शेयर बाजार में हुई गिरावट का शिकार यह स्टॉक भी हुआ और तकरीबन 5 फ़ीसदी की गिरावट के साथ 107.40 रुपए पर बंद हुआ। यदि कंपनी के पिछले रिकॉर्ड्स की बात करें तो तकरीबन 175.74 तक की तेजी देखने को मिली थी, इसके उपरांत गिरावट दर्ज की गई।
RPP Infra Project Q3 Results
RPP Infra Project Limited बीते तिमाही रिजल्ट में कंपनी के प्रमोटर्स ने अपनी होल्डिंग जो की 30.94 फीस दी गिरवी रखी थी उसमें बदलाव किया और 2023 में प्रमोटर्स के पास तकरीबन 51.29 फ़ीसदी की हिस्सेदारी थी, जो की घटकर 50.88 फ़ीसदी हो गई।
Read More – Suzlon और Ireda का बाप है यह शेयर, मिला 1540 करोड़ का ऑर्डर!
Company Order Book
शेयर बाजार में मिली जानकारी के मुताबिक कंपनी को तकरीबन 94.3 करोड रुपए का आर्डर प्राप्त हुआ जिसका कार्य तकरीबन 11 महीने में कंप्लीट करने के लिए किया गया है। इंडस्ट्रीज प्रमोशन कॉरपोरेशन आफ तमिलनाडु लिमिटेड (SIPCOT) के माध्यम से यह आर्डर प्राप्त हुआ है।
(चेतावनी: यहां पर दी गई जानकारी निवेश के लिए नहीं है। निवेश करने से पहले वित्तीय सलाहकार से परामर्श लें।)