अडानी के शेयर ने निवेशक को किया नाराज: Adani Stock

दोस्तों, शेयर बाजार में प्रजेंट टाइम हालत बहुत खराब है जिसके कारण Adani Stock मे और बीते कारोबारी दिन 15 मार्च को सेंसेक्स और निफ्टी दोनों में उथल-पुथल देखने को मिली। अडानी ग्रुप (Adani Group) की सीमेंट कंपनी सांघी इंडस्ट्री (Sanghi Industries) के शेयरों में बिकवाली देखने को मिली। आईए जानते हैं आखिर गौतम अडानी के स्टॉक में ट्रेडिंग का अगला पड़ाव कैसे बीतेगा।

Sanghi Industries Share

अंबुजा सीमेंट को तो आप सभी जानते होंगे, जिसने अभी हाल में गौतम अडानी से जुड़ा अधिग्रहण का मामला सामने आया था। और सांघी इंडस्टरीज और अंबुजा सीमेंट दोनों एक दूसरे से जुड़े हुए हैं। जिसकी बाद से शेयर बाजार का रुख बदला और स्टॉक के भाव में जबरदस्त तेजी देखने को मिली थी। जो आज भी गतिशील थी लेकिन पिछले कारोबारी दिन तकरीबन 7.19 फ़ीसदी की गिरावट दर्ज की गई। गिरावट के साथ सांघी इंडस्ट्री का शेयर 89.05 रुपए पर जाकर बंद हुई।

Adani  share sanghi Industries angered investors Adani Stock
अडानी के शेयर ने निवेशक को किया नाराज: Adani Stock

हालांकि, आने वाले समय में जैसे बाजार संभालता हुआ नजर आएगा और स्टॉक में तेजी देखने को मिलेगी। क्योंकि 2030 तक भारत का इंफ्रास्ट्रक्चर बहुत तेजी के साथ बम करेगा और सीमेंट से संबंधित यह स्टॉक भी रैली दिखा सकता है।

कंपनी से संबंधित मुख्य खबरें

अंबुजा सीमेंट में अधिग्रहण किया था सांघी इंडस्ट्री लिमिटेड को और जिनके प्रमोटर रवि सांघी और उनके परिवार के पास तकरीबन 56.74 फीसदी हिस्सेदारी थी। अडानी ने एसीसी और अंबुजा का अधिग्रहण कर लिया था।

Read More — रेलवे सेक्टर का दिग्गज शेयर, भाव ₹19 से ₹246 पहुंचा, आई बड़ी खबर

WhatsApp Group Stockskhabar.com

Read More – 6 महीने में ₹250 से ₹3342 पहुंचा भाव, अब दे रही 6 बोनस शेयर, बड़ी खबर

(चेतावनी: यहां पर दी गई सलाह निवेश के लिए नहीं है। शेयर बाजार जोखिम के अधीन है, निवेश करने से पहले मार्केट एक्सपर्ट की सलाह लें।)

Leave a Comment