Anil Singhvi; ब्लॉक डील से होगी तूफानी रैली, खरीद सकते हो शेयर!

Anil Singhvi Stock Buy: दोस्तों मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने आज एक ऐसे स्टॉक को खरीदने की राय दी है जो लोगों को यहां से वहां ले जाने का कार्य करती है। जी हा, Indigo Share के विषय में हम बात कर रहे हैं अभी हाल में हुई ब्लॉक डील के बाद प्रमोटर्स अपनी हिस्सेदारी बेच रहे हैं। जिसके कारण अनिल सिंघवी ने इस स्टॉक को खरीदने की राय दी है।

Positive signs in global market

मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने बताया शेयर बाजार में अभी पॉजिटिव संकेत देखने को मिल रहे हैं, और विदेशी निवेशकों ने भी जमकर खरीदारी किया। जिसके कारण सोमवार (11 मार्च) को शेयर बाजार में पिछला हफ्ता के मुकाबले इस हफ्ता कुछ अच्छे संकेत देखने को मिल रहे हैं। Market Expert Anil Singhvi ने Stock Of The Day में Indigo Share कोई चुनाव है और खरीदारी की सलाह दी है।

IndiGo Share Buy Today

दोस्तों की बिजनेस के न्यूज़ चैनल पर एंकर के रूप में और मार्केट एक्सपर्ट अनिल सिंघवी जी ने आज इंडिगो शेयर को लेकर अपनी राय रखी है। उन्होंने कहा यदि ब्लॉक डील हो जाती है तो इंडिगो शेयर को खरीदा जा सकता है। यह ब्लॉक दिल प्रमोटर गंगवाल फैमिली के जरिए 5.5% की हिस्सेदारी जो की 6000 करोड़ की है वह बेची जाएगी। यदि 2925 के आसपास आस पास बिकता है तो आप खरीद सकते हैं।

Anil Singhvi Block deal will lead to stormy rally you can buy shares
Anil Singhvi – ब्लॉक डील से होगी तूफानी रैली खरीद सकते हो शेयर

यह भी पढ़े — SJVN को मिला 1352 MW का ऑर्डर, निवेशक हुए गदगद!

Support & Resistance Leval

यदि प्रमोटर्स अपनी हिस्सेदारी बेचते हैं तो तकरीबन तब भी प्रमोटर्स के पास 20% की हिस्सेदारी बची रहेगी। इसका मतलब आने वाले समय में वह दोबारा बेच सकते हैं। जिसके लिए आपको सपोर्ट और रेजिस्टेंस को अपने ध्यान में रखकर खरीदारी करना है।

भविष्य में 3020, 3060 और 2950 सपोर्ट का कार्य करेगा वही हाईएस्ट लेवल पर 3155 और 3175 का लेवल भी नोट कर लीजिए। बाकी खरीदारी के लिए उपरोक्त पंक्तियों में आपको प्राइस दे दिया गया है। जिसको आप खरीदने के लिहाज से उसे कर सकते हैं और ज्यादा प्रॉफिट के लिए स्टॉक को होल्ड कर सकते हैं।

Read more – Signoria Creation ₹60 का IPO में 3 गुना फायदा, 12 मार्च को लगेगा पैसा!

(चेतावनी: यहां पर दी गई जानकारी जी बिजनेस के मार्केट एक्सपर्ट अनिल संघवी जी के द्वारा दी गई है। news.stockskhabar.com किसी को भी निवेश करने की सलाह नहीं देता. यहां पर दी गई जानकारी न्यूज़ पब्लिकेशन और अखबारों से कलेक्ट करके दी जाती है। निवेश करने से पहले मार्केट एक्सपर्ट से सलाह लें।)

Leave a Comment