Aster DM Helth Deal News: शेयर बाजार में मिली जानकारी के मुताबिक कंपनी की बहुत बड़ी डील होने वाली है जो की ₹400 के भाव पर होगी। 26 मार्च को 0.33% की गिरावट के साथ 437.2 रुपए के भाव पर स्टॉक था।
Aster DM Helth Deal
शेयर बाजार के दिग्गज इक्विटी फर्म ओलंपस अपनी हिस्सेदारी को बेचने जा रहा है जो कि तकरीबन 10 फ़ीसदी है। सूत्रों के मुताबिक मिली जानकारी के अनुसार तकरीबन ₹400 प्रति शेयर के भाव से बेचे जाएंगे और यह तकरीबन 23 करोड डॉलर से ज्यादा की डील होगी। मार्केट में नई जाने के बाद स्टॉक के भाव पर थोड़ी बहुत गिरावट देखी गई जिसके कारण आज के दिन तकरीबन आधा परसेंट टूटने के बाद 436.65 रुपए के स्तर पर बंद हुआ।।
Aster DM Helth Share Performance
पिछले कुछ दिनों से निवेशकों का मनमोहन लेने वाला शेयर गिरावट का शिकार हुआ है। आज (26 मार्च) कोई यह शेर 0.33% की गिरावट के साथ 437.02 रुपए के स्तर पर बंद हुआ। यदि हम इसके पिछले रिकार्ड की बात करें तो या 1 महीने में तकरीबन 4% के गिरावट के साथ लुढ़कता ही आ रहा है। लेकिन विगत एक वर्षों में स्टॉक ने निवेशकों को 84 फ़ीसदी से ज्यादा का रिटर्न दिया था। यदि किसी इन्वेस्टर ने लांग टर्म के नजरिए से निवेश किया होता तो उसको 3 साल में तकरीबन 228 फीसदी का रिटर्न मिल चुका होता।
Aster DM Helth Limited Overview
कंपनी पर यदि एक नजर डालते हैं तो पिछले साल के मुकाबले इस वर्ष तकरीबन बिक्री 3710 करोड रुपए की हुई जो की 16 फ़ीसदी अधिक है। वही दिसंबर तिमाही रिजल्ट में भी कंपनी को 179 करोड रुपए का फायदा हुआ है जो कि पिछले वर्ष के मुकाबले 28.57 प्रतिशत अधिक है। यदि बेटा की बात करें तो 572 करोड रुपए के ऊपर है जो की 25 फ़ीसदी से अधिक की बढ़ोतरी दर्ज की गई।
Read More – Ashok Leyland ने रचा इतिहास, जानिए बड़ी खबर
(चेतावनी: यहां पर दी गई जानकारी निवेश के लिए नहीं है। निवेश करने से पहले वित्तीय सलाहकार से परामर्श ले। शेयर बाजार जोखिम के अधीन है।)