दोस्तों, 15 मार्च को भारत इलेक्ट्रॉनिक लिमिटेड (BEL Share) के शेयरों में जबरदस्त गिरावट देखने को मिली। जिन्होंने आज प्रॉफिट बुकिंग किया और इस गिरावट से डर कर भाग गए उनको 23 मार्च को मिलने वाला डिविडेंड अब नहीं मिलेगा। फरवरी महीने के अंत में यह न्यूज़ आई थी कि मार्च महीने में डिविडेंड डेट डिक्लेयर किया जाएगा। जोकि कंपनी ने डिसाइड कर दिया है। बाकी आगे जानेंगे स्टॉक में हुई गिरावट और आगे कैसे परफॉर्म कर सकता है यह स्टॉक और नए निवेशकों को क्या करना चाहिए।
BEL Stock Dividend Date
आप सभी 9 फरवरी 2024 भारत इलेक्ट्रॉनिक लिमिटेड ने एक्स डिविडेंड ट्रेडिंग सेशन रखा था जिसमें शेयर होल्डर्स को प्रतिशत 0.70 रुपए का एक्स डिविडेंड घोषित किया। हालांकि यह घोषणा कंपनी बहुत पहले फरवरी के महीने में ही कर चुके थे जब उसने एक्स डिविडेंड के माध्यम से 23 मार्च को रिकॉर्ड डेट घोषित कर दिया। और यह तारीख फिक्स किया (15 मार्च 2024) यानी कि आज कंपनी के बोर्ड आफ डायरेक्टर्स ने मंजूरी दी।
Performance
पिछले वर्ष के मुकाबले इस वर्ष स्टॉक ने तकरीबन 90 फ़ीसदी से ज्यादा का रिटर्न दिया है। क्योंकि मार्च 2023 में इस स्टॉक का भाव ₹90 के करीब था और आज इसका भाव 183 रुपए प्रति शेयर है।
Market Experts’ Opinions
ब्रोकरेज फर्म और मार्केट एक्सपर्ट ने स्टॉक को लेकर अपनी अपनी राय दी है, सरकार की तरफ से डिफेंस सेक्टर को बढ़ावा देने के बाद से स्टॉक में हलचल देखी गई। लेकिन इस समय शेयर बाजार का माहौल देखते हुए निवेशक किसी एक्सपर्ट से सलाह लेके ही निवेश करे।
(चेतावनी: यहां पर दी गई जानकारी निवेश के लिए नहीं है। निवेश करने से पहले मार्केट एक्सपर्ट से सलाह लें।)