Bel Share Price: पिछले 2 दिनों से शेयर बाजार में गजब की तेजी देखने को मिल रही है। जिसमें से भारत इलेक्ट्रॉनिक लिमिटेड यानी की Bel Share दो दिनों से लगातार अपर सर्किट लग रहा है। आज शेयर का भाव 222.65 पर पहुंच गई थी। इसका एकमात्र कारण शेयर बाजार में हो रही एकतरफा रैली है, और हाल में ही कंपनी के ऑर्डर बुक में ऑर्डर्स देखने को मिल रही है। आईए जानते है विस्तार से।
ऑर्डर बुक में इजाफा?
हाल में भारत सरकार द्वारा डिफेंस सेक्टर को बढ़ावा देने के लिए बजट पास किया गया था, जिसके उपरान्त Bel Share के ऑर्डर बुक में इजाफा देखने को मिल रहा है। लगभग 35000 करोड रुपए का ऑर्डर 2023 और 24 में प्राप्त हुआ। और अभी तक तकरीबन 76000 करोड रुपए का आर्डर मिल चुका है।
Read More – Railway PSU Stock को मिला बड़ा ऑर्डर, 1 वर्ष में 270% का रिटर्न
शेयर का जबरदस्त परफॉर्मेंस
Bel Stock निवेशकों को निराश नहीं किया हाल में हुई गिरावट के कारण इसका भाव 170 के करीब आ गया था लेकिन मार्च के महीने में ही एक बार फिर से इसने अपना रंग दिखाया और 222 रुपए के लेवल को दोबारा से टच किया। पिछले कुछ महीनो में निवेशकों का पैसा लगभग दो गुना कर दिया है। आज स्टॉक के वॉल्यूम में भी इजाफा देखने को मिला आने वाले समय में यह 250 के लेवल को भी टच कर सकता है, ऐसा मार्केट एक्सपर्ट का मानना है।
ब्रोकरेज फर्म की राय क्या है?
JM Financial Institutional Securities के एक्सपर्ट का मानना है कंपनी के ऑर्डर बुक में इजाफा देखने को मिला है और कंपनी अपने बिजनेस को बढ़ा रही है। जिसका फायदा निवेशकों को जबरदस्त होगा। कंपनी अपने राजस्व को बढ़ाने के लिए अग्रसर है और सकारात्मक ऊर्जा के साथ नए-नए बिजनेस जैसे हाइड्रोजन ईंधन, ईवी बैटरी आदि पर भी कार्य कर रही है।
(चेतावनी: शेयर मार्केट जोखिम के अधीन है। निवेश करने से पहले मार्केट एक्सपर्ट की सलाह ले।)