ब्रोकरेज फर्म Goldman Sachs का नाम तो आप सभी सुने होंगे जिसके प्रिडीक्शन गलत नहीं जाते,जिसने Reliance Industries Share को खरीदने की सलाह दी है। आइए जानते हैं आखिर क्या है पूरी डिटेल्स।
Brokerage Firm Goldman Sachs
रिलायंस इंडस्ट्री के शेरों में निवेश को की नजर बनी हुई है जिसको देखते हुए गोल्डमैन साक्स जो की एक जानी-मानी ब्रोकरेज फर्म है। इन्होंने कहा 2026 तक तकरीबन 54 फ़ीसदी की तेजी देखी जा सकती है। मौजूदा रेट से तकरीबन तेजी होने के बाद 4495 तक भाव पहुंच सकता है।
RIL Share Target Price
ब्रोकरेज फर्म ने रिलायंस इंडस्ट्री के शेयर को खरीदने की सलाह दी है और इसके टारगेट को भी बढ़ाया है। Reliance Industries Target Price ₹2925 रूपए से बढ़ाकर अब ₹3400 कर दिया गया है। बुधवार को बाजार की ओपनिंग के बाद सुबह 10:00 तक ढाई प्रतिशत की तेजी देखी गई और स्टॉक में तकरीबन 75 रुपए का भाव बढ़ गया।
Reason for the Rise
ब्रोकरेज फर्म Goldman Sachs ने बताया अभी हाल में हुए ज्वाइंट वेंचर जो की Disney के साथ हुआ, जिसके कारण से रिलायंस इंडस्ट्री के रिस्क और रिवॉर्ड बेहतर देखने को मिल रहे हैं। यही कारण है कि निवेशकों की रुचि और भी ज्यादा गहरी हो गई है। कंपनी अपने कारोबार को भी बढ़ा रही है और साथ में बहुत बड़ा निवेश भी कर रही है। जो की रिटेल और न्यू एनर्जी के कारोबार में हो रहा है।
Read More – Ashok Leyland ने रचा इतिहास, जानिए बड़ी खबर
(चेतावनी: निवेश की सलाह हम नहीं देते। निवेश करने से पहले वित्तीय सलाहकार से परामर्श करें। शेयर बाजार जोखिम के अधीन है।)