भारतीय रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) ने गोल्ड लोन (Gold Loan) पर शिकंजा कसा और आईआईएफएल फाइनेंस (IIFL Finance) को लेटर लिखा है। जिसमें उसने नए गोल्ड लोन बाटने पर रोक लगा दी है।
हाल में, सरकार ने सरकारी बैंकों पर अपनी पहली नजर रखते हुए उनको गोल्ड लोन देने पर रोक लगा दी है। वित्त मंत्रालय ने सरकारी बैंकों को एक लेटर भेजा है जिसमे Gold Loan Books की समीक्षा करने की सलाह दी है। आरबीआई ने आईआईएफएल फाइनेंस पर कड़ी करवाई की ओर नए गोल्ड लोन देने पर रोक लगा दी है।
क्या है पूरा मामला?
इकोनॉमिक टाइम्स के माध्यम से पता चला है की सरकार सोने की कीमतों में उछाल को लेकर चिंतित है जिसका एक वजह बैंकों द्वारा दिया जा रहा गोल्ड लोन को वजह समझ रही है। इसके बाद से वित्त मंत्रालय के द्वारा एक लेटर बैंकों को गया है जिसमें गोल्ड लोन देने से पहले समीक्षा करने की बात कही गई है। वित्तीय सेवा विभाग (डीएफएस) अपने लेटर में गोल्ड रेट पर दी जाने वाली गारंटी और सोने की आंकलन करने की बात कही है यदि कोई वितरण करता है तो वह इन सब चीजों को ध्यान में रखकर करें। साथ में शुल्क और ब्याज वसूल किए जाने वाले गोल्ड बैंक खातों को बंद करने में कुछ भी विसंगतिया देखी गई है।
Gold Loan में हो रही बढ़ोतरी
प्रत्येक वर्ष एक ऐसी प्रथा चलकर आ रही है जो गोल्ड लोन (Gold Loan) देने का कार्य कर रही है जिसके कारण से सोने की कीमतों (Gold Price) में बढ़ोतरी देखने को मिल रही है पहले 16.6% की तेजी के साथ गोल्ड के रेट (Gold Rate) बढ़ते थे। लेकिन अभी गोल्ड लोन (Gold Loans) के वजह से 17% तेजी के साथ रेट बढ़े हैं। 25 जनवरी को सोने के गहनों के बदले बांटे गए लोन 1.01 लाख करोड रुपए का था। यदि देखा जाए तो उसे समय सोने का भाव 66880 के करीब था जो 10 ग्राम का रेट था।
Action taken on IIFL Finance
आईआईएफएल फाइनेंस लिमिटेड पर रोक लगा दिया गया है भारतीय रिजर्व बैंक आफ इंडिया के द्वारा यानी कि यदि आईआईएफएल फाइनेंस गोल्ड लोन देती है तो उसके वितरण नहीं कर सकती। इसका एकमात्र रीजन सोने पर लिए जाने वाला लोन जो सोने की शुद्धता और शुद्ध वजा में खामियों को भी दर्शाता है। साथ में गोल्ड लोन के पोर्टफोलियो में भी पहली नजर रखने के बाद से चिंताएं पाई गई है। क्योंकि क्योंकि समय पर कर्ज ना भरना और नीलामी की वजह बन रही हैं।
- CIBIL Score बढ़ाएं चंद मिनटों में, FD Backed Credit Card के अनोखे कमाल!
- Gold Loan पर सरकार ने कसा शिकंजा, बैंको को दिया लेटर!
- Personal Loan क्या है? आवेदन करने की प्रक्रिया और सम्पूर्ण जानकारी!
- चंद मिनटों में मिलेगा Bank Of Baroda का Personal Loan, कैसे करे आवेदन?
- ब्याज दरें कम, प्रोसेसिंग फीस कम! Flipkart Personal Loan लेने के फायदे
(चेतावनी: यहां पर दी गई जानकारी बड़े पब्लिकेशन और अखबारों से कलेक्ट करके दी गई है। संभवत आपको गोल्ड लोन से संबंधित जानकारी के लिए अपने नजदीकी बैंक या फिर सुनार से पता करना होगा।)