वित्त वर्ष 2024-25 के शुरुआत होते ही धमाका दिखा, सभी के पोर्टफोलियो में तकरीबन 10% की तेजी दर्ज की गई। और कुछ निवेशक ऐसे हैं जिन्होंने प्रॉफिट भी बुक किया और नए स्टॉक भी खरीदे। यदि आप भी किसी ऐसे स्टॉक की तलाश में हैं जिसमें आपको बेहतर रिटर्न मिले और लॉन्ग टर्म के नजरिए से भी और शॉर्ट टर्म के नजरिए से भी स्टॉक को होल्ड किया जा सके। तो आज ऐसे ही शेर की बात करेंगे इस लेख के माध्यम से आईए जानते हैं।
दोस्तों, शेयर बाजार में आईडीबीआई बैंक का स्टॉक खरीदने लायक है ऐसा मार्केट एक्सपर्ट कुणाल शाह का मानना है जो की एलकेपी सिक्योरिटीज के एनालिसिस है। इस स्टॉक के विषय में हम पूरी जानकारी आपको देंगे इसके क्या टारगेट प्राइस हैं और एंट्री कब बनानी है प्रॉफिट का बुक करना है।
IDBI Bank Share
जी हां, हम बात कर रहे हैं आईडीबीआई बैंक शेयर के विषय में जिसको सजेस्ट किया है कुणाल शाह और इस स्टॉक ने पिछले 1 वर्ष में तकरीबन 90.85 फ़ीसदी का रिटर्न दिया है। दिसबर के महीने में ही 28% की जबरदस्त तेजी देखने को मिली थी उसके बाद से स्टॉक का भाव लगभग सेम ही रहा।
कब खरीदे?
इस समय₹88 का भाव इस स्टॉक का चल रहा है जो कि आज तकरीबन 1% से लगभग कुछ परसेंट काम की तेजी के साथ दर्ज हुआ। और यह एक अच्छा सपोर्ट एरिया भी है जहां पर खरीदारी की सलाह दी जा रही है।
यह भी पढ़े – Railway PSU Stock को मिला बड़ा ऑर्डर, 1 वर्ष में 270% का रिटर्न
IDBI Bank Share Target
ज्यादातर निवेशकों को स्टॉक के टारगेट प्राइस को लेकर कन्फ्यूजन रहती है हम आज आपकी कंफ्यूजन का हाल करेंगे यह स्टॉक मार्केट एक्सपर्ट के अनुसार अगले कुछ दिनों में तकरीबन 93 से लेकर ₹100 तक जा सकता है और इस स्टॉक का स्टॉपलॉस 82 रुपए रखना होगा।
IDBI Bank का मजबूत चार्ट पैटर्न
इस समय RSI पर यह स्टॉक एक मजबूत रिवर्सल के साथ अपना दम दिखा रहा है जिससे यह पता चलता है कि यह अपने 20 दिनों के मूविंग एवरेज के पड़ाव को पार कर लिया है और फिर से एक बार तेजी के लिए अपने स्ट्रक्चर को तैयार कर रहा है। आने वाले समय में इस स्टॉक में तकरीबन 14 फ़ीसदी से 20 फ़ीसदी तक की तेजी देखी जा सकती है।
(चेतावनी; यहां पर दी गई सलाह निवेश के लिए नहीं है. निवेश करने से पहले वित्तीय सलाहकार से परामर्श लें।)