दोस्तो, एक Mutual Funds ने स्मॉल कैप फार्मा कंपनी Kopran लिमिटेड के शेयर में बड़ा निवेश किया है। जिसके कारण से 18 मार्च को स्टॉक में 8% से अधिक की तेजी भी दर्ज की गई, लेकिन 19 मार्च को स्टॉक 2.34 फीसदी के गिरावट के साथ बंद हुआ। आईए जानते हैं स्टॉक के पिछले रिकॉर्ड्स क्या रहे और म्युचुअल फंड ने क्यों किया इन्वेस्टमेंट? आखिर आगे के क्या टारगेट रहने वाले हैं?
Mutual Funds का इन्वेस्टमेंट
कोप्रान लिमिटेड एक स्मॉल कैप कंपनी के रूप में जानी जाती है जिसमें एक स्मॉल कैप म्यूचुअल फंड्स ने निवेश किया है। Quant Smallcap Fund ने तकरीबन बीते कारोबारी दिन शुक्रवार को Kopran Share को तकरीबन 255.51 के भाव से ढाई लाख शेयर खरीदे। कंपनी का मार्केट कैप तकरीबन 1280 करोड रुपए का है।
Kopran Share Price History
कंपनी पिछले 4 सालों में तकरीबन निवेशकों को 1300 फीस दी का जबरदस्त रिटर्न दिया है। यदि हम बात करें तो 2020 लॉकडाउन के समय में इस स्टॉक का भाव 19 रुपए था। यदि आज देखा जाए तो स्टॉक 281.15 के भाव पर खड़ा है। लास्ट के कुछ सालों में जो टाइम को की बात करें तो ₹6 का भाव भी दिखाया है और तकरीबन ऑल टाइम हाई 375 का है।
Read More – गौतम अडानी की नई छलांग, 1.2 लाख करोड का इन्वेस्टमेंट प्लान: Adani Group
Kopran Share पिछले 1 साल में तकरीबन 165 फ़ीसदी का रिटर्न दे चुके हैं। वही 52 वीक हाई की बात करें तो यह स्टॉक ₹292.40 रुपए का बन चुका है। यदि हम पिछले वर्ष आज के ही तारीख में देखें तो 19 मार्च 2023 को यह स्टॉक 104 रुपए पर ट्रेड कर रहा था।
Read More – अडानी ग्रुप के निवेशकों को लगा बड़ा झटका; Adani Power
(चेतावनी: यहां पर दी गई सलाह निवेश के लिए नहीं है। निवेश करने से पहले वित्तीय सलाहकार से परामर्श लें।)