नमस्कार दोस्तों, हम बात कर रहे है Linde India Share के बारे में जिसने पिछले कुछ वर्षों में निवेशको को तकरीबन 16000 फ़ीसदी से अधिक का रिटर्न दिया है। लिंडे इंडिया प्राइवेट लिमिटेड स्टॉक को यदि किसी इन्वेस्टर ने खरीदा होता तो आज यह स्टॉक आपको लखपति से करोड़पति अवश्य बना देता। लेकिन बहुत कम लोगों को ऐसे स्टॉक मिलते हैं हम बात करेंगे इस स्टॉक के विषय में यह तकरीबन 1 लाख को 1.64 करोड रुपए बनाने में अब तक सक्षम रहा।
बुधवार (13 मार्च) को शेयर बाजार में जहां स्टॉक में भारी गिरावट देखने को मिल रही है, वहीं Linde India Share तेजी के साथ अपने टारगेट को अचीव करने में लगे हुए हैं। आज यही स्टॉक 6320 पर खुलता है और अगले ही क्षण एक प्रतिशत की तेजी के साथ 6394 पर पहुंच जाता है सुबह के 11:00 तक, यदि किसी निवेशक ने इस स्टॉक में आज भी निवेश किया होता तो उसको एक प्रतिशत का मुनाफा अवश्य मिलता।
Read More – बड़ी खबर! Adani Group के इस शेयर को एक्सपर्ट ने दी खरीदने की राय
Linde India Share Price
पिछले कुछ दिनों से इस स्टॉक में लगातार जबरदस्त परफॉर्मेंस देखने को मिल रही है। यह स्टॉक 1 वर्ष में तकरीबन 64 फ़ीसदी का रिटर्न दे चुका है, बाकी यदि किसी इन्वेस्टर ने लॉक-डाउन के समय इस स्टॉक में निवेश किया होता यानी की 2020 में तो Linde India Share Price लगभग 400 रुपए के करीब चल रहे थी। जो कि आज ₹6380 के ऊपर ट्रेड कर रहा है.
Linde India Share History
शेयर बाजार में गिरावट का शिकार अंबानी, अडानी और टाटा जैसे दिग्गज कारोबारी के कंपनियों में भी गिरावट हुई है। साथ में इस स्टॉक में भी हुआ लेकिन उतना खास फर्क इस पर नहीं पड़ा। लिंडे इंडिया लिमिटेड का शेयर अपना 52 वीक हाई 6885 का वर्ष 2023 के सितंबर महीने में दर्ज किया था। उसे समय इस स्टॉक का ऑल टाइम हाई के साथ-साथ तकरीबन 68 फ़ीसदी का जबरदस्त रिटर्न भी देखने को मिला था।
Linde India Share News
लिंडे इंडिया स्टॉक को हाल में ही एक बड़ी हिस्सेदारी मिली थी, जिसके बाद से इस स्टॉक में तेजी देखी गई थी। 29 फरवरी को एक रिपोर्ट में कंपनी ने बताया कि उसे “जेनटारिस रिन्यूएबल एनर्जी” मैं तकरीबन 23. 96 फ़ीसदी यानी कि 410.90 मिलियन की हिस्सेदारी प्राप्त हुई।
Linde India Products
लिंडे इंडिया लिमिटेड (Linde India Ltd) के प्रोडक्ट्स किसी पहचान के मोहताज नहीं है आम जीवन और विशेष कर हॉस्पिटलों में भी उसे किए जाने वाले प्रोडक्ट्स हैं। जैसे कंपनी ऑक्सीजन, नाइट्रोजन, हाइड्रोजन, आर्गन और अन्य विशेष गैसों के उत्पादन के वितरण का कार्य करती है।
(चेतावनी: यहां पर दी गई जानकारी निवेश के लिए नहीं है। और ना ही हम निवेश की सलाह देते हैं यहां स्टॉक के परफॉर्मेंस की जानकारी मिलती है। यदि आप शेयर मार्केट में निवेश करना चाहते हैं तो मार्केट एक्सपर्ट से सलाह लें।)