दोस्तों, एक बार फिर से एक नए लेख के माध्यम से आपको मॉर्गन स्टेनली (Morgan Stanley) के द्वारा दिए गए दो ऐसे स्टॉक जो भविष्य में आपके पोर्टफोलियो में चार चांद लगा सकते हैं उसके बारे में चर्चा करेंगे। जिनमें से पहले शेयर भारत इलेक्ट्रॉनिक (Bharat Electronics) है और दूसरे शहर की बात करें तो वह हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स (Hindustan Aeronautics) है। यह दोनों शेयर आने वाले समय में तगड़े रिटर्न दे सकते हैं ऐसा मॉर्गन स्टेनली ब्रोकरेज फर्म का मानना है।
Defence PSU Stock Scope
जैसा कि इस समय युद्ध का माहौल चल रहा है और एक देश अपने देश की सेवा और हथियारों का प्रबंध कर रहा है, तो इस समय भारत के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने भी डिफेंस सेक्टर को बढ़ावा देने के लिए फंड दे रहे हैं। जिसके कारण डिफेंस सेक्टर की कंपनियां में भूचाल आ गया है मेरे कहने का तात्पर्य है की तेजी देखी जा रही है। जिनमें से कुछ शेयर पर ब्रोकरेज पर जो कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कार्य करत है मॉर्गन स्टेनली इन्होंने दो ऐसे ही स्टॉक चुने हैं, जिसको आप अपने पोर्टफोलियो में लॉन्ग टर्म के नजरिए से रख सकते हैं और इन स्टॉकऑने में टारगेट को भी बढ़कर बताया गया है।
- हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (HAL Share)
- भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड (BEL Share)
HAL Share Target Price
यह कंपनी किसी परिचय की मोहताज नहीं और हाल में ही इस कंपनी को गवर्नमेंट की तरफ से जबरदस्त ऑर्डर भी देखने को मिला है। जिसके कारण से मॉर्गन स्टेनली ने अपने दिए गए रेटिंग को बढ़ाते हुए इस स्टॉक के टारगेट प्राइस को 3129 रुपए से बढ़कर अब 3636 रुपए कर दिया है। वहीं पिछले 1 वर्ष में इस स्टॉक ने तकरीबन 140 फ़ीसदी का जबरदस्त रिटर्न देते हुए निवेशकों के पोर्टफोलियो में चार चांद लगाने का कार्य किया है। यदि किसी निवेशक ने इस स्टॉक में कुछ महीने पहले यानी कि अगर 6 महीने पहले भी निवेश किया होता तो तकरीबन 70 फ़ीसदी का रिटर्न उसको मिल चुका होता।
Read More – Signoria Creation ₹60 का IPO में 3 गुना फायदा, 12 मार्च को लगेगा पैसा!
Bel Share Target Price
जिस कंपनी के नाम के साथ ही भारत जुदा हो तो वह कैसे पीछे रह सकती है जी हां दोस्तों हम बात कर रहे हैं भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड स्टॉक के विषय में जो पिछले दशक में तकरीबन निवेशकों को 120 फ़ीसदी से ज्यादा का रिटर्न दिया है। यदि किसी ने इस स्टॉक में अभी 3 महीने पहले ही निवेश किया होता तो उसे समय इस स्टॉक की कीमत 178 रुपए थी। आज के समय में 220 रुपए के आसपास ट्रेड कर रही है। तकरीबन 6 महीने में इस स्टॉक ने निवेशकों को लगभग पैसे का 50% रिटर्न दे ही दिया है। बाकी इस स्टॉक ने 52 वीक का लो 89.68 रुपए का लगाया था और आज की प्राइस तो आप स्वयं जाकर चेक कर सकते हैं।
Read More – इस Penny Stock को खरीदने की लगी होड़, 92% लो रेट में मिल रहा शेयर!
(चेतावनी: यहां पर दी गई जानकारी निवेश के लिए नहीं है. स्टॉक मार्केट जोखिम के अधीन है. शेयर मार्केट में निवेश करने से पहले मार्केट एडवाइजर से सलाह लें।)