PSU Bank से आई बड़ी खबर, मोतीलाल ओसवाल ने दिया Canara Bank Share का टारगेट?

Canara Bank Share: इन दोनो शेयर मार्केट में भारी उतार-चढ़ाव के बीच स्टॉक को चुना बड़ा मुश्किल हो गया है। आज इसलिए के माध्यम से 11 मार्च को मोतीलाल ओसवाल (Motilal Oswal) के द्वारा किए गए प्रिडिक्शन के कई शेयरों के लिस्ट में केनरा बैंक भी शामिल है, इसके विषय में संपूर्ण जानकारी देंगे। ब्रोकरेज फॉर्म ने PSU Bank Canara के विषय में इसकी खरीदारी की सलाह देते हुए टारगेट को बारे में बताया है. बीते दिन यह स्टॉक 597.60 रुपए पर बंद हुआ बाकी आगे के टारगेट क्या है आईए जानते हैं।

Canara Bank Share Target

दोस्तों, मोतीलाल ओसवा द्वारा इस स्टॉक को लेकर शॉर्ट टर्म के नजरिए से खरीदने की सलाह दी गई है। ब्रोकरेज फर्म ने बोला है, यदि आप इस स्टॉक को खरीदने हैं तो आने वाले कुछ समय में केनरा बैंक ₹650 का टारगेट हिट कर सकता है।

Read More – मोतीलाल ओसवाल ने खरीदने की सलाह दी, जाने NTPC Share Target

Canara Bank Share History

महारत्न पीएसयू बैंक के लिस्ट में शामिल होने वाली यह दिग्गज कंपनी निवेशकों को जबरदस्त रिटर्न दिया है। सन 1906 में इस बैंकिंग सेक्टर की नीव रखी गई थी। जो आज के समय में तकरीबन 109156 करोड रुपए की कंपनी बन चुकी है। बीते कारोबारी दिन 11 मार्च को 645 पर यह स्टॉक ट्रेड कर रहा था।

Big news from PSU Bank Motilal Oswal gave target for Canara Bank Share
PSU Bank से आई बड़ी खबर, मोतीलाल ओसवाल ने दिया Canara Bank Share का टारगेट?

Canara Bank Q3 Results

हाल ही में केनरा बैंक के तिमाही रिजल्ट आए जिसमें इसको तकरीबन 35630.8 करोड रुपए का इनकम दर्ज किया। जिसमें से इसने तकरीबन 3790.21 करोड रुपए के Loan (कर) के बाद भी (PAT) नेट प्रॉफिट हुआ। केनरा बैंक के क्वार्टर 3 रिजल्ट में इसकी आमदनी 35891.21 करोड रुपए से 5.13 फीसदी अधिक है।

Read More – System फाड़ देगा यह शेयर! Elvis Yadav ने पेनी स्टॉक की करी थी भविष्यवाणी!

Split News

हाल ही में बोर्ड के द्वारा खबर आई है की स्टॉक स्प्लिट होगा जो की 1:5 के अनुपात में विभाजन होने की उम्मीद बनी है, जिसके बाद से शेयर का भाव सस्ता हो जाएगा। इसके बाद से नई निवेशक भी दवा जमा सकेंगे।

WhatsApp Group Stockskhabar.com

(चेतावनी: यहां पर दी गई जानकारी निवेश के लिए नहीं है। निवेश करने से पहले वित्तीय सलाहकार से परामर्श लें।)

Leave a Comment