दोस्तों इन दोनों मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) की कंपनी रिलायंस इंडस्ट्री (Reliance Industry) बड़ी-बड़ी कंपनियों के साथ डील कर रही है. कुछ समय पहले डिज्नी (Disney) के साथ अब वायकॉम-18 मीडिया (Viacom18 Media) के के तकरीबन 13.01 फ़ीसदी हिस्सेदारी को खरीदना होगा। जिसमें रिलायंस इंडस्ट्री के तकरीबन 517 बिलियन डॉलर खर्च हो सकते हैं।
Viacom18 Media
दोस्तों आपने तो उपरोक्त न्यूज़ पढ़ी ली लेकिन वायकॉम 18 मीडिया के विषय में भी आपको जानकारी होनी बहुत जरूरी है। इस कंपनी के पास तकरीबन 40 चैनल हैं, जिनमें से कॉमेडी सेंट्रल और एमटीवी भी शामिल है। जिन पर कंपनी का हक मालिकाना रूप से रिलायंस का ही है। एक रिपोर्ट जो कि रायटर्स की आई उसके अनुसार पैरामाउंट और रिलायंस का कंटेंट लाइसेंस एग्रीमेंट जो चल रहा है वह आगे भी चलता रहेगा।
अभी हाल में कुछ समय पहले ब्लूम वर्क की रिपोर्ट में एक ऐसी खबर आई थी जिसमें यह चर्चा हुई कि पैरामाउंट ग्लोबल इंडिया मीडिया ज्वाइंट वेंचर जिसमें रिलायंस के साथ कुछ हिस्से को बेचने की बात कर रही है। लेकिन एग्रीमेंट फाइनल नहीं हुआ है। यदि मुकेश अंबानी के कंपनी का एग्रीमेंट या अधिग्रहण हो जाता है तो यह बहुत बड़ी सफलता हाथ लगेगी रिलायंस इंडस्ट्री को क्योंकि अभी कुछ समय पहले डिज्नी के साथ मर्जर का समझौता हुआ है।
क्या पैरामाउंट ग्लोबल अपनी हिस्सेदारी बेच रही?
कंपनी अपने कर्ज को कम करने के लिए कुछ भी कर सकती है हालांकि मौजूदा हालात को देखते हुए कंपनी अपनी हिस्सेदारी कुछ नेटवर्क से घट रही है जिनमें से एम टीवी, सीबीएस और अन्य नेटवर्क शामिल है साथ में सीमन और सेमेस्टर बुक पब्लिश कंपनी भी अपने हिस्सेदारी को लगातार घटती नजर आ रही है।
Read More – Paisalo Digital शेयर 3 दिन में 41% गिरा, कंपनी दे रही बोनस टूट पड़े निवेशक
(चेतावनी: यहां पर दी गई जानकारी निवेश के लिए नहीं है। निवेश करने से पहले मार्केट एक्सपर्ट से सलाह लें। हम बड़े न्यूज़ पब्लिकेशन और अखबारों से कलेक्ट करके आर्टिकल लिखते हैं ताकि पढ़ने वाले को अच्छे तरीके से समझ में आ सके।)