इस दिग्गज निवेशक में खरीदे 5 लाख शेयर, ₹76 से 126 पहुंचा भाव, हाल में आया IPO

दोस्तों, इन दोनों शेयर बाजार में काफी तेजी देखने को मिल रही है पिछले वित्त वर्ष के समाप्त होने के बाद एक बार फिर से शेयर बाजार में जबरदस्त उछाल देखने को मिला। इसी बीच रेडियोवाला (RadioWalla) कंपनी की आईपीओ के माध्यम से ₹76 से ₹120 के पार पहुंच गया। लिस्टिंग टेबल 5% का उपर सर्किट देखने को मिला। यह तेजी का कारण एक दिग्गज निवेशक के द्वारा खरीदे गए 5 लाख शेयर के वजह से हुई।

कब आया था आईपीओ?

RadioWalla Share की धमाकेदार शुरुआत लिस्टिंग के साथ हुई जो की 58% की तेजी के साथ 120.15 रुपए लिस्ट हुआ। लिस्टिंग के उपरांत स्टॉक में पहली बार अपर सर्किट देखने को मिला स्टॉप का भाव ₹76 से 126 रुपए का सफर तय किया। यह आईपीओ 27 मार्च को खुला था और 2 अप्रैल 2024 तक निवेशक आईपीओ में अप्लाई कर सकते थे।

Bought 5 lakh shares in this veteran investor price reached 76 to 126 IPO came recently
इस दिग्गज निवेशक में खरीदे 5 लाख शेयर, ₹76 से 126 पहुंचा भाव, हाल में आया IPO

आशीष कचौलिया ने खरीदे 5 लाख शेयर

जाने-माने निवेशक आशीष कचोलिया में 548405 शेयर कंपनी में तकरीबन 10.60% की हिस्सेदारी अपनी बनाई। रेड हियरिंग प्रॉस्पेक्ट्स के मुताबिक रेडियोवाला नेटवर्क के आईपीओ का यह डाटा है।

यह भी पढ़े – Tata Group: राहुल गांधी का पसंदीदा स्टॉक, बना रहा निवेशकों का मालामाल, बड़ी खबर

प्रमोटर्स की हिस्सेदारी

कंपनी के प्रमोटर के लिस्ट में हरविंदरजीत सिंह भाटिया, अनिल श्रीवत्स और गुरमीत कौर भाटिया है। हमें की पहले 55.80 फ़ीसदी के हिस्सेदारी प्रमोटर्स की थी फिलहाल 40.95% रह गई है।

WhatsApp Group Stockskhabar.com

(चेतावनी; शेयर बाजार में निवेश करना जोखिम के अधीन है। निवेश करने से पहले वित्तीय सलाहकार से परामर्श ले। यहां पर दी गई जानकारी निवेश के लिए नहीं है।)

Leave a Comment