Railway PSU Stock: दोस्तों इन दोनों शेयर बाजार में रेलवे सेक्टर के स्टॉक बहुत तेजी के साथ भाग रहे हैं। जिनका असर निवेशकों के पोर्टफोलियो पर पढ़ रहा है और लखपति को करोड़पति बनते समय नहीं लग रहा। यह बातें आपको आश्चर्यजनक करने वाली होगी लेकिन यह सत्य है। आज हम एक ऐसे ही स्टॉक के विषय में चर्चा करेंगे जिसे अपना ₹17 और 19 रुपए से सफर तय किया और आज की डेट में 1150 फीसदी तक बढ़ गया है। आईए जानते हैं बाकी शेयर मार्केट से संबंधित लेटेस्ट न्यूज़ पाने के लिए व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ जाइए।
कौन सा है शेयर?
दोस्तों, वैसे तो रेलवे सेक्टर के बहुत से दिग्गज स्टॉक है जिन्होंने निवेशकों को झोली भर भर कर रिटर्न दिया है। जैसे Railtel, IRCTC और IRFC व अन्य शेयर, लेकिन आज हम बात करेंगे रेल विकास निगम लिमिटेड (RVNL Share) के बारे में जिसने 15 मार्च 2024 को ₹246.90 के स्तर पर पर बंद हुआ।
20 मार्च को बाजार बंद होने के बाद कंपनी को 167 करोड रुपए का ईस्टर्न रेलवे से आर्डर मिला जो की 18 दिनों में कंप्लीट करना है। आज आप इस स्टॉक पर अपनी पैनी नजर बनाकर रख सकते हैं।
RVNL Share Price
पिछले सप्ताह से रेलवे सेक्टर के स्टॉक कुछ ज्यादा तेजी नहीं दिख रहे हैं लेकिन पिछले 5 सालों में जितने भी रेलवे सेक्टर के इन्वेस्टर हैं उनको निराश नहीं किया RVNL Share ने आपकी जानकारी के लिए बता दें कि यह स्टॉक 6 महीने में तकरीबन 165 रुपए से 246 रुपए का सफर तय किया। और वही 5 सालों में 17 रुपए से बढ़कर 246 रुपए के स्तर पर जाकर बंद हुआ। यदि 1 वर्ष की बात करें तो इस अवधि में तकरीबन निवेशकों को 300 फ़ीसदी का मुनाफा हुआ।
Order Book
कंपनी के ऑर्डर बुक में हमेशा कोई न कोई आर्डर बना रहता है लेकिन अभी हाल में आई न्यूज़ के मुताबिक गवर्नमेंट की तरफ से प्रधानमंत्री कुसुम योजना के अंतर्गत एक जबरदस्त ऑर्डर देखने को मिला है, जो की सालासर टेक्नोलॉजी के साथ मिला है। जिसमें RVNL का 51 फ़ीसदी और सालासर टेक्नोलॉजी का 49 फ़ीसदी की हिस्सेदारी है।
यहां पढ़ें — Salasar Techno और RVNL Share को मिला नया ऑर्डर!
Market Experts’ Opinions
पिछला रिकॉर्ड को देखते हुए मार्केट एक्सपर्ट और एडवाइजर ने इस स्टॉक को लेकर रैली के संकेत दिए हैं और उन्होंने यह भी बताया है यदि किसी इन्वेस्टर ने सही समय पर स्टॉक को खरीद होता तो उनको जबरदस्त रिटर्न देखने को मिलता बाकी नए इन्वेस्टर के लिए थोड़ा महंगा पड़ सकता है जब भी रेट में करेक्शन हो तब नए निवेश को कोई एंट्री लेनी चाहिए लेकिन निवेशक अपने वित्तीय सलाहकार से परामर्श लेकर ही निवेश करें।
(चेतावनी: यहां पर दी गई जानकारी निवेश के लिए नहीं है। निवेश करने से पहले वित्तीय सलाहकार से परामर्श ले।)
Very good news