ऐसा शेयर जो बना सकता हैं करोड़पति, 1 लाख को 15 करोड़ बना चुका है, एक्सपर्ट बोले खरीदो!

दोस्तों, इन दिनों सभी करोड़पति बनना चाहते हैं और इसके लिए आप शेयर बाजार में निवेश करते हैं। यदि आपको ऐसा शेयर मिले जिसमें निवेश करने के बाद आप अगले कुछ सालों में करोड़पति बन जाए तो शेयर बाजार में मौजूद है। बहुत से ऐसे स्टॉक जो निवेशकों को बना भी चुके हैं जिसमें से एक है- Samvardhana Motherson International Ltd. संवर्धन मदरसन इंटरनेशनल लिमिटेड जिसने निवेशकों को तकरीबन 138900% से अधिक और जबरदस्त रिटर्न दिया लंबी अवधि में इस स्टॉक ने निवेशकों को रोड पति से करोड़पति का सफर कर दिया। अभी यह स्टॉक 111.20 रूपए में है, आईए जानते हैं आगे ब्रोकरेज की क्या राय है।

1 पैसे से कम थी कीमत

सन 1999 में संवर्धन मदरसन इंटरनेशनल लिमिटेड के शेयर का भाव 0.080 रुपए थी। अगर उसे समय आप यदि ₹10000 भी निवेश किए होते तो आज के करीब ₹1.5 करोड़ बन गए होते। तकरीबन 24 साल का समय लगता और इस समय 111.20 रुपए पर भाव है। 1 साल में इस स्टॉक में 65 फ़ीसदी का रिटर्न दिया है।

Such a share which can make a millionaire, has converted 1 lakh to 15 crores, experts said buy it!
Samvardhana Motherson शेयर जो बना सकता हैं करोड़पति, 1 लाख को 15 करोड़ बना चुका है, एक्सपर्ट बोले खरीदो!

मार्केट एक्सपर्ट की सलाह

संवर्धन मदरसन इंटरनेशनल लिमिटेड के शेयर को लेकर ब्रोकरेज फर्म प्रभुदास लीलाधर नए स्टॉक के टारगेट को देते हुए खरीदने की सलाह दी है। उन्होंने बताया यह आने वाले समय में डेढ़ सौ रुपए तक जा सकता है।

तिमाही रिजल्ट के नतीजे

अक्टूबर दिसंबर 2023 की तिमाही रिजल्ट में कंपनी को तकरीबन 25752.26 करोड रुपए की आय दर्ज की है।

कंपनी के प्रमोटर्स

दिसंबर 2023 तक कंपनी के प्रमोटर्स की संख्या तकरीबन 64.78 फीसदी थी। जबकि DII के पास 15.27% और FII के पास 10.78% की हिस्सेदारी थी।

WhatsApp Group Stockskhabar.com

Read More – मोतीलाल ओसवाल ने खरीदने की सलाह दी, जाने NTPC Share Target

RailTel Share को मिला 2 ऑर्डर, सोमवार को दिखेगी तेजी!

(चेतावनी: यहां पर दी गई जानकारी निवेश के लिए नहीं है. निवेश करने से पहले मार्केट एक्सपर्ट से सलाह ले।)

Leave a Comment