TATA Group का यह शेयर बन सकता है मल्टीबैगर, ब्रोकरेज फर्म ने बढ़ाया टारगेट!

दोस्तों, टाटा ग्रुप की दिग्गज कंपनी TCS आने वाले समय में मल्टीबैगर साबित हो सकती है ऐसा ग्रुप ब्रोकरेज फर्म यूबीएस के द्वारा और इसके टारगेट को भी बढ़ाया गया है आईए जानते हैं विस्तार से इस लेख के माध्यम से आखिर क्या कहा ब्रोकरेज हाउस ने वैसे आज शेयर में तेजी देखने को मिली पिछले दिन के मुकाबले आज 1.76 फ़ीसदी के ऊपर ट्रेड कर रहा है इस समय इसका भाव 4071.55 रुपए हैं।

This share of TATA Group can become a multibagger brokerage firm increased the target
TATA Group का यह शेयर बन सकता है मल्टीबैगर, ब्रोकरेज फर्म ने बढ़ाया टारगेट!

ब्रोकरेज हाउस ने इस स्टॉक को लेकर अपना नजरिया रखा है और इसको न्यूट्रल बताते हुए इस स्टॉक में खरीदने की सलाह दी है। वही स्विस एनालिसिस ने इस स्टॉक में अपने टारगेट को बढ़ाया है और इसके पिछले टारगेट को बढ़ाकर 17 फ़ीसदी की बढ़ोतरी की है हालांकि पहले ₹4000 का इसका टारगेट था लेकिन अभी 4700 कर दिया गया है।

TCS पर उम्मीद

शेयर मार्केट के एक्सपर्ट ने टीसीएस से लेकर अन्य स्टॉक पर अपनी अपनी राय देते हुए भविष्यवाणी की है कुछ स्टॉक ब्रोकर या स्टॉक एनालिसिस ने इस स्टॉक से उम्मीदें नहीं छोड़ी है क्योंकि यह अपने कंपीटीटर से हटकर और मोनोपोली बिजनेस के साथ आगे बढ़ने पर ध्यान दे रहा है जिसके कारण भविष्य में इस स्टॉक में ग्रोथ देखने को मिल सकते हैं।

TCS का वित्तीय प्रदर्शन

पिछले दिसंबर तिमाही में टीसीएस के रिजल्ट आए जिसमें इसको प्रॉफिट हुआ, जिसके कारण से निवेशकों को रोज इस स्टॉक के प्रति और भी ज्यादा गहरी हो गई। आपको बता दें लगभग कंपनी ने 15155 करोड रुपए ब्याज और टैक्स की आय में बढ़ोतरी की है वही मार्जिन 70 अंक बढ़कर 25% हो गया।

Canera Bank का शेयर 5 टुकड़ों में बंटेगा, एक्सपर्ट बोले- ₹660 तक जाएगा भाव!

8.1 बिलियन की डील

कंपनी अपने बिजनेस को दिन पर दिन बढ़ती आ रही है और हाल में ही दिसंबर तिमाही रिजल्ट के दौरान इसकी एक बहुत बड़ी डील हुई जो की टाटा समूह के इस दमदार कंपनी के तिमाही रिजल्ट के दौरान हुई जो 11.2 अरब डॉलर के सौदे की बात की गई।

Personal Loan: लेने से पहले सोचें ज़रूर, वरना पछताना पड़ेगा

TCS Share Price

शेयर बाजार में अपनी मजबूत पकड़ बनाने वाली कंपनी टीसीएस के शेयर प्राइस में भी उतार-चढ़ाव देखने को मिला कंपनी ने पिछले 1 साल में निवेशकों को 22 फ़ीसदी का ज्यादा रिटर्न दिया और 6 महीने में अगर हम बात करें तो कंपनी ने 21 फीस दी और एक महीने में 7 फ़ीसदी का रिटर्न दिया हालांकि इसका 52 वीक हाई 4184.78 रुपए का है और वहीं अगर हम इसके को की बात करें तो 3070.25 का है।

1 thought on “TATA Group का यह शेयर बन सकता है मल्टीबैगर, ब्रोकरेज फर्म ने बढ़ाया टारगेट!”

Leave a Comment