शेयर बाजार में आए दिन एक न एक आईपीओ आता ही रहता है एक न एक कंपनी लिस्ट होती ही रहती है उन्हीं कंपनियों में से कुछ कंपनियां ऐसी होती हैं जो निवेशकों को मालामाल कर देती है उसी में से एक ऐसा स्टॉक जिसने निवेशकों को भर भर कर पैसे दिए हमने पुराने लेख में इस आईपीओ के विषय में चर्चा किया था। जी हा, दोस्तों, हम बातकर रहे हैं Exicom Tele-System Limited के आईपीओ के विषय में आई विस्तार से जानते हैं।
कितना मिला सब्सक्रिप्शन
जैसे कि हमने पहले ही बताया है निवेशकों को 119 गुना का अभिदान मिला है जबकि गैर संस्थागत निवेशकों का भी 153 गुना अभिदान मिला है। वही खरीदारों के हिस्से में 121 गुना आवेदन प्राप्त हुआ है। मंगलवार को जब यह आईपीओ खुला उसके कुछ समय बाद ही निवेशकों ने बढ़-चढ़कर बोली लगाना शुरू कर दिया जिसके तहत 329 करोड रुपए के नए शेयर जारी किए गए इसमें करीब 100 करोड रुपए की 70.42 लाख इक्विटी शेयर की पेशकश की गई।
Suzlon Energy: होली से पहले 150 जाएगा भाव, बड़ी खबर!
GMP
जीएमपी से आप समझ ही गए होंगे कि इस आईपीओ में बढ़ चढ़कर बोली लगाई गई है और इसके पीछे राज क्या है जीएमपी का प्राइस भी आसमान छू रहा होगा। शेयर मार्केट के एक्सपर्ट की माने तो गुरुवार को 179 रुपए इसका जीएमपी चल रहा था और जो कि सच साबित हुआ। शेयर मार्केट में 321 रुपए पर इसकी एंट्री हो सकती है। बल्कि आईपीओ का भाव ₹100 शेर है जो 179 रुपए बढ़कर शेयर धारकों के लिए शेयर बाजार में लिस्टिंग के दौरान मिल सकता है जिससे निवेशकों को लगभग 18000 रुपए का फायदा होगा।
IREDA की हुई तगड़ी डील, एक्सपर्ट ने दिया बवाल टारगेट, अभी नोट करे!
Shareholders
वर्तमान में, कंपनी में नेक्स्टवेव कम्युनिकेशंस का 76.55% हिस्सेदारी है। प्रमोटर समूह की इकाई एचएफसीएल का 7.74% हिस्सा है। मिलाकर, प्रमोटरों का कुल हिस्सेदारी में 93.28% हाथ है। आईपीओ का मूल्य 135 से 142 रुपये प्रति शेयर के बीच रखा गया था।
- साल भर में 645% चढ़ा इस एनर्जी कंपनी का शेयर, जानिए क्या है वजह
- टाटा के इस शेयर ने निवेशकों को बनाया मालामाल! क्या आपने खरीदा?
- इलेक्ट्रिक वाहन चार्जर कंपनी का IPO, निवेशकों की लगी लॉटरी
- Yes Bank के शेयर ने निवेशकों को बनाया कंगाल, जानिए क्या हुआ
- 1 शेयर के बदले 11 शेयर! ये शेयर देगा आपको बंपर मुनाफा